Important Oneliners
Dose
Q – किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light House) कहा जाता है?
उत्तर – स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को
Q – जोजिला दर्रा किस-किस को जोड़ता है?
उत्तर – लेह तथा श्रीनगर को
Q – पूर्वी तट को किन दो भागों में बाँटा जाता है?
उत्तर – कोरोमण्डल तट (दक्षिण का भाग) तथा काकीनाडा तट (उत्तर का भाग)
Q – नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है?
उत्तर – अमरकंटक
Q – एण्डीज पर्वतमाला (द.अमेरिका) की सर्वोच्च पर्वत चोटी का क्या नाम है?
उत्तर – एकांकागुआ
Q – संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी उत्खनन की खान ‘होमस्टेक’ किस राज्य में स्थित है।
उत्तर- दक्षिणी डकोटा
Q – ‘रिहन्द योजना’किस राज्य से सम्बन्धित है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश से
Q – मैगीनॉट लाइन किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है? उत्तर – जर्मनी एवं फ्रांस
Q – जापान पहले किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर – निप्पन
Q – सेंट लुइस नगर किन दो नदियोंके संगम पर स्थित है? उत्तर – मिसीसिपी और मिसॉरी के संगम पर
Q – विदर्भ किस राज्य के एक भाग का नाम रहा है?
उत्तर – महाराष्ट्र का
Q – भू-आकृति विज्ञान (Physiography) में किसकी सांगोपांग वर्णनकिया जाता है?
उत्तर – भू-पृष्ठ के प्राकृतिक लक्षणों का
Q – देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी ‘महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड’ कहाँ स्थापित है?
उत्तर – पुणे
Q – पख्तूनिस्तान क्षेत्र किस देश में है?
उत्तर – अफगानिस्तान में
Q – व्यूनसआयर्स किस देश की राजधानी है?
उत्तर – अर्जेन्टीना की
Q – उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवने किस दिशा में बहली है?
उत्तर – उत्तर-पूर्व दिशा में
Q – शारजाह (Sharjah) कहाँ है?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में
Q – आकाश में सबसे अधिक चमकदार तारा है?
उत्तर – सिरियस
Q – अफ्रीका देश घाना का पुराना नाम क्या था?
उत्तर – गोल्ड कोस्ट
Q – वोल्गा नदी किस सागर में मिरती है?
उत्तर – कैस्पियन सागर में
Q – गोबी रेगिस्तान कहाँ स्थित है?
उत्तर – मंगोलिया में
Q – विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है तथा किस देश में स्थित है?
उत्तर – बैकाल झील, रूस में
Q – एशिया का मृत सागर (Dead See) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है?
उत्तर – रिफ्ट (Rift) घाटी का
Q – हम्बोल्ट धारा (Hanboldt Current) किस तट के नजदीक से बहती है?
उत्तर – दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के नजदीक से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box