Education Psychology MCQ Part-3
(शिक्षा मनोविज्ञान MCQ भाग-3)
Q. 121. प्रबलन का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?
(A) सी.एल.हल ने ।
(B) थोर्नडाईक ने ।
(C) पॉवलोव ने ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 122. निम्नलिखित में से अधिगम का सिद्धांत नहीं है ?
(A) सम्बन्धवाद का सिद्धांत ।
(B) डॉप्लर सूझ का सिद्धांत ।
(C) अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत ।
(D) पुनर्बलन का सिद्धांत ।
Q. 123. वह प्रथम अमेरिकी मनौवैज्ञानिक जिसने पशुओं पर सर्वप्रथम प्रयोग किये ?
(A) बागले ।
(B) कोहलर ।
(C) थोर्नडाईक ।
(D) कोफ्फा ।
Q. 124. निम्नलिखित में से कौनसे मनोवैज्ञानिक का मनोविज्ञान “बंध मनोविज्ञान” या “संयोजनवाद” कहलाता है ?
(A) बागले का ।
(B) थोर्नडाईक का ।
(C) कोफ्फा का ।
(D) थोर्नडाईक का ।
Q. 125. गेस्टाल्ट के सिद्धांत का शिक्षा में अनुप्रयोग है ?
(A) स्थति का स्प्ष्ट संगठन ।
(B) अधिगम स्तर के अनुकूल परिस्थतियों का निर्माण ।
(C) स्व क्रिया द्वारा खोज हेतु प्रोत्साहन ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 126. सक्रिय अनुबंध का निम्नलिखित में से शिक्षा में कौनसा अनुप्रयोग नहीं है ?
(A) व्यवहार को अपेक्षित रुप देना ।
(B) मनस्तापी बालकों के प्रक्षिक्षण में ।
(C) व्यवहार को अपेक्षित रुप देना ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 127. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक का सिद्धांत “सुव्यवस्थित व्यवहार का सिद्धांत” के नाम से जाना जाता है ?
(A) बर्कल का ।
(B) सी.एल.हल का ।
(C) थोर्नडाईक का ।
(D) कोहलर का ।
Q. 128. “अध्यापक को चाहिए की सिखने की प्रारंभिक अवस्था में वह बच्चों की अधिक से अधिक सहायता करें एवं अधिक पुनर्बलन प्रदान करें तथा सिखने की अंतिम अवस्था में न्यूनतम सहायता करे ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक के सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) कालविन के ।
(B) स्किनर के ।
(C) सी.एल.हल के ।
(D) गिल्फोर्ड के ।
Q. 129. विलियम वुंट तथा टिचनर किस विचारधारा के प्रवर्तक थे ?
(A) गेस्टाल्ट विचारधारा के ।
(B) व्यवहारवादी विचारधारा के ।
(C) सरंचनावादी विचारधारा के ।
(D) उपरोक्त सभी के ।
Q. 130. समस्यात्मक बालकों की प्रवृति होती है ?
(A) समाज विरोधी प्रवृति ।
(B) झगड़ालू प्रवृति ।
(C) अपराधी प्रवृति ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 131. सबसे पहले मनौवैज्ञानिक प्रयोगशाला किस देश में स्थापित हुई ?
(A) जापान ।
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी ।
(D) ब्रिटेन ।
Q. 132. व्यवहारवाद की मुख्य विशेषता है -?
(A) मापन ।
(B) निरीक्षण ।
(C) उपरोक्त दोनों ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 133. फ्रायड ने मन की तुलना किससे की ?
(A) समुद्र में तैरते हुए जहाज से ।
(B) समुद्र में तैरते हुए मगरमंछ से ।
(C) समुद्र में तैरते हुए हिमखंड से ।
(D) उपरोक्त सभी से ।
Q. 134. शिक्षकों की तैयारी की आधारशिला होनी चाहिए –
(A) शिक्षा मनोविज्ञान ।
(B) पाठ्य पुस्तकें ।
(C) पाठ्यक्रम ।
(D) पाठ्यचर्या ।
Q. 135. समाजमिति विधि में अध्ययन किया जाता है ?
(A) एक समूह की बनावट का अध्ययन ।
(B) समाज के आमिर वर्गों का अध्ययन ।
(C) सामजिक नियमों का अध्ययन ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 136. निम्न में से कौन सी व्यक्तिगत निर्देशन की विधि है?
(A) परीक्षणों का प्रशासन
(B) बालकों के संचित अभिलेख
(C) अधिगम सामग्री का उपयोग
(D) इनमे से कोई नही
Q. 137. “आधुनिक शिक्षा का संबंध व्यक्ति तथा समाज दोनों के कल्याण से है ।”यह कथन किस का है ?
(A) मांटेसरी
(B) फ्रेंड्सन
(C) डमविल
(D) वॉटसन
Q. 138. किशोरावस्था की विशेषताओं को सही ढंग से स्पष्ट करने वाला शब्द है ?
(A) परिवर्तन
(B) विकास
(C) समायोजन
(D) इनमे से कोई नही
Q. 139. “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है ।”यह कथन है?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(C) गार्नर
(D) रॉस
Q. 140. “व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन की अधिगम है।” अधिगम की यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) पावलाव
(B) स्किनर
(C) गिल्फोर्ड
(D) ब्लूम
Q. 141. निम्न में से सीखने का मुख्य नियम है ?
(A) अभ्यास का नियम
(B) रटने का नियम
(C) बहु प्रतिक्रिया के नियम
(D) इंनमे से कोई नही
Q. 142. प्रयत्न एव भूल का सिद्धांत किस सिद्धांत पर आधारित है?
(A) साहचर्य का सिद्धांत
(B) सादृश्यी करण का सिद्धांत
(C) सूझ का सिद्धांत
(D) इनमे से कोई नही
Q. 143. शिक्षण का कार्य शिक्षार्थी के ज्ञानात्मक, भावात्मक तथा क्रियात्मक पक्षो के स्तरों का विकास करना है यह मत है ??
(A) पियाजे
(B) ब्लूम
(C) ब्रूनर
(D) स्किनर
Q. 144. ज्ञानात्मक शिक्षण प्रतिपादक हैं ?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) N.L गेज
(D) इनमे से कोई नही
Q. 145. शिक्षक व्यवहार सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(A) एस के .मिश्रा
(B) एस. एस. माथुर
(C) डी.जी रायन
(D) एन तिवारी
Q. 146. संज्ञानात्मक अधिगम प्रणालियों में सबसे महत्वपूर्ण है?
(A) अन्वेषण द्वारा अधिगम
(B) जांच पड़ताल प्रशिक्षण
(C) शिक्षण योजना बनाना
(D) इनमें से कोई नही
Q. 147. “ए माइण्ड देडट फाउंड इटसेल्फ” किसकी आत्मकथा है?
(A) एडोल्फ मेयर
(B) पीटर्स
(C) किल्फोर्ड बियर्स
(D) इनमे से की नही
Q. 148. “मानसिक स्वास्थ्य संपूर्ण व्यक्तित्व का सामंजस्य पूर्ण कृत्य है ।”यह कथन किसका है?
(A) किल्फोर्ड बियर्स
(B) एडोल्फ मेयर
(C) हेडफील्ड
(D) पीटर सलोव
Q. 149. इच्छाओं ,कामनाओं और लक्ष्य की भावना प्रायः व्यक्ति को लेकर जाती है ?
(A) दबाव की ओर
(B) खिन्नता की ओर
(C) पलायन की ओर
(D) इनमे से कोई नही
Q. 150. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान को मानसिक स्वास्थ्य का संरक्षक तथा मानसिक रोगों से बचाव करने वाला किसने बताया है ?
(A) किल्फोर्ड बियर्स
(B) एडोल्फ मेयर
(C) हेडफील्ड
(D) पीटर सलोव
Q. 151. पागलपन को तकनीकी रूप से कहा जाता है ?
(A) मनोविक्षिप्ति
(B) कुसमायोजन
(C) मन:स्ताप
(D) व्यक्तित्व विचलन
Q. 152. “पर्सनैलिटी एंड कल्चरल पैटर्न ”के लेखक है?
(A) फ्रायड
(B) प्लांट
(C) गेट्स
(D) इनमे से कोई नही
Q. 153. विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1915
(B) 1930
(C) 1920
(D) 1944
Q. 154. अभिक्रमित अनुदेशन हेतु सर्वप्रथम प्रयास किसने किया था?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) गेने
Q. 155. वैज्ञानिक पृच्छा प्रतिमान के प्रतिपादक है ??
(A) जे जे सकवा
(B) डेविड आसुबेल
(C) ब्लूम
(D) सिडनी प्रेसे
Q. 156. शिक्षण का एडवांस ऑर्गेनाइजर प्रतिमान के प्रतिपादक है?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) डेविड आसुबेल
Q. 157. अभिक्रमित अनुदेशन हेतु 1964 ईस्वी में अधिगम सिद्धांतो पर आधारित मॉडल एव प्रोग्राम किसने बनाएं ?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) गेने
Q. 158. रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किसने किया?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) गेने
Q. 159. शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किसने किया?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) नॉर्मन ई. क्राउडर
Q. 160. मेथेटिक्स अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किसने किया?
(A) स्किनर
(B) थॉमस एस.गिलबर्ट
(C) ब्लूम
(D) सिडनी प्रेसे
Q. 161. आंतरिक अभिक्रमित अनुदेशन कहलाता है?
(A) रेखीयअभिक्रमित अनुदेशन
(B) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन
(C) मैथमैटिक्स अभिक्रमित अनुदेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 162. शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन का प्रमुख गुण है ??
(A) फ्रेम का निर्माण सरल होता है
(B) यह कम खर्चीली है
(C) इसमें में छात्र अशुद्धि करने पर भी सीखता है
(D) उपर्युक्त सभी
Q. 163. दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की शुरूआत भारत में कब से मानी जाती है ?
(A) 1970 से
(B) 1975 से
(C) 1980 से
(D) 1985 से
Q. 164. विकास शुरू होता है ?
(A) शैशवास्था से
(B) पूर्व-बाल्यावस्था से
(C) उत्तर-बाल्यावस्था से
(D) प्रसवपूर्व अवस्था से
Q. 165. मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है ?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) सभी में
Q. 166. भाषा विकास का सिद्धांत दिया है ?
(A) कोहलर ने
(B) फ्रायड ने
(C) चौमस्की ने
(D) थार्नडाईक ने
Q. 167. विद्यालय का वातावरण निर्भर करता है –
(A) मुखिया पर
(B) शिक्षकों पर
(C) छात्रों पर
(D) सभी पर
Q. 168. अचेतन मन की तुलना की गई है –
(A) आत्मा से
(B) स्वर्ग से
(C) हिमखण्ड से
(D) किसी से भी नहीं
Q. 169. सर्वप्रथम बुद्धि का वैज्ञानिक मापन किया ?
(A) बीने
(B) टरमन
(C) एबिन हास
(D) वुंट
Q. 170. बुद्धि लब्धि का विचार किसने दिया ?
(A) बीने
(B) टरमन
(C) एबिन हास
(D) वुंट
Q. 171. Motivation शब्द की उत्पत्ति किस लैटिन शब्द से हुई है –
(A) Move
(B) Motum
(C) Mot
(D) Movie
Q. 172. अभिप्रेरणा के सन्दर्भ में ‘भोजन’ है ?
(A) आवश्यकता
(B) प्रोत्साहन
(C) चालक
(D) प्रणोद
Q. 173. कक्षा से पलायन करने वाले छात्रों के प्रति आपका व्यवहार होगा ?
(A) दमनात्मक
(B) प्रशंसात्मक
(C) सहानुभूति पूर्ण
(D) निदानात्मक
Q. 174. रचनात्मक आकलन के लिए उचित उपकरण नहीं है –?
(A) मौखिक प्रश्न
(B) सत्र परीक्षा
(C) प्रश्नोतरी
(D) दत्त कार्य
Q. 175. ‘चिडचिडे’ व्यक्ति में अधिकता होती है –
(A) पित्त
(B) रक्त
(C) कफ
(D) स्नायु द्रव्य
Q. 176. कौन-सा प्रेरक अर्जित प्रेरक नहीं है –
(A) मद व्यसन
(B) आदत की विवशता
(C) आकांक्षा का स्तर
(D) क्रोध
Answer’s Key:-
Answer’s Key For DSSSB PRT EXAM Special: Education Psychology (शिक्षा मनोविज्ञान) MCQ
121.(A) 122.(B) 123.(C) 124.(D) 125.(D) 126.(C) 127.(B) 128.(C) 129.(C) 130.(D)
131.(C) 132.(A) 133.(C) 134.(A) 135.(A) 136.(B) 137.(B) 138.(A) 139.(B) 140.(C)
141.(A) 142.(A) 143.(B) 144.(C) 145.(C) 146.(A) 147.(C) 148.(C) 149.(A) 150.(C)
151.(C) 152.(B) 153.(B) 154.(C) 155.(A) 156.(D) 157.(A) 158.(A) 159.(D) 160.(B)
161.(B) 162.(C) 163.(C) 164.(D) 165.(B) 166.(C) 167.(B) 168.(C) 169.(A) 170.(B)
171.(B) 172.(B) 173.(D) 174.(B) 175.(A) 176.(B)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box