google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : Education Psychology MCQ Part-2 (शिक्षा मनोविज्ञान MCQ भाग-2)

Education Psychology MCQ Part-2 (शिक्षा मनोविज्ञान MCQ भाग-2)

 

Education Psychology MCQ Part-2

(शिक्षा मनोविज्ञान MCQ भाग-2)




Q. 61. निम्नलिखित में से आदत होती है –

(A) संवेदनात्मक क्रिया ।

(B) मूल संवेगात्मक क्रिया ।

(C) पूर्व अनुभवों की पुनरावृति ।

(D) उपरोक्त सभी ।


Q. 62. ज्ञानात्मक अधिगम , गामक अधिगम संवेदनात्मक अधिगम क्या है ?

(A) अधिगम के प्रकार ।

(B) अधिगम की अवस्था ।

(C) अधिगम की प्रकृति ।

(D) अधिगम स्थानांतरण ।


Q. 63. बी.एफ. स्किनर का टेंटोफोन किसका आकलन करता है ?

(A) मानसिक स्तर का ।

(B) व्यक्तित्व का ।

(C) अधिगम स्थानान्तरण का

(D) उपरोक्त सभी का ।


Q. 64. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एन.ए. क्राउडर किस प्रकार के अनुदेशन के जनक थे ?

(A) शाखात्मक अभिक्रमित अनुदेशन के

(B) अनुकूलित अभिक्रमित अनुदेशन के ।

(C) श्रृंखला अभिक्रमित अनुदेशन के ।

(D) उपरोक्त सभी के ।


Q. 65. साईमन -बिने के अनुसार बुद्धि क्या है ?

(A) पहचानने तथा सुनने की शक्ति ।


(B) केवल सुनने की शक्ति ।

(C) केवल पहचानने की शक्ति ।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।


Q. 66. उतेजक-अनुकूलन सिद्धांत का सम्बन्ध किस मनोवैज्ञानिक से है ?

(A) बी.एफ. स्किनर से ।

(B) थोर्नडाईक से ।

(C) हेगर्टी से ।

(D) थर्स्टन से ।


Q. 67. निम्नलिखित में से किस महान मनोविज्ञानी ने बिल्ली पर प्रयोग करके प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत प्रतिपादित किया ?

(A) स्किनर ने ।

(B) पॉवलोव ने ।

(C) कोहलर ने ।

(D) थोर्नडाईक ने ।


Q. 68. पुनरावृति का सिद्धांत किस प्रसिद्ध मनोविज्ञानी से सम्बंधित है ?

(A) थर्स्टन से ।

(B) स्टेनले हॉल से ।

(C) स्किनर से ।

(D) फ्रायड से ।


Q. 69. अधिगम से सम्बंधित बहु प्रतिक्रिया का नियम किस श्रेणी का नियम है ?

(A) मुख्य नियम ।

(B) गौण नियम ।

(C) मुख्य एवं गौण दोनों प्रकार का ।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।


Q. 70. निम्नलिखित में से कौनसी अधिगम की विधि है ?

(A) छूकर सीखना ।

(B) सुनकर सिखना ।

(C) करके सिखना ।

(D) उपरोक्त सभी ।



Q. 71. एक छात्र के अधिगम पर उसकी आर्थिक स्थति का किस प्रकार प्रभाव पड़ता है ?

(A) अमीर छात्र अधिक अधिगम करता है ।

(B) किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है

(C) गरीब छात्र कम अधिगम करता है ।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।


Q. 72. निम्नलिखित में से आदत होती है?

(A) संवेदनात्मक क्रिया ।

(B) मूल संवेगात्मक क्रिया ।

(C) पूर्व अनुभवों की पुनरावृति

(D) उपरोक्त सभी ।


Q. 73. “शिक्षा द्वारा सत्यम् शिवम् सुन्दरम् के उद्देश्य को अपनाया जाना चाहिए”, यह विचारधारा किसकी है?

(A) आदर्शवाद की

(B) प्रकृतिवाद की

(C) यथार्थवाद की

(D) प्रयोजनवाद की


Q. 74. “प्राइमरी मेंटल एबिलिटीज” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) थॉर्नडाइक

(B) थर्स्टन

(C) स्किनर

(D) क्रो एवं क्रो


Q. 75. आदर्शवादी शिक्षा की प्रक्रिया में शीर्ष स्थान किसे दिया जाता है?

(A) विद्यालय को

(B) शिक्षक को

(C) शिक्षार्थी को

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 76. निम्नलिखित में से कौन प्रकृतिवादी दार्शनिक हैं?

(A) रूसो

(B) प्लेटो

(C) रॉस

(D) एडम्स


Q. 77. थॉर्नडाइक ने प्रतिपादित किया था-

(A) सीखने में प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत

(B) अंतर्दृष्टि का सिद्धांत

(C) अनुक्रिया का सिद्धांत

(D) इनमें से कोई नहीं


Q. 78. गेसटॉल्ट सम्प्रदाय का जन्म किस देश में हुआ ?

(A) इटली में ।

(B) जर्मनी में ।

(C) अमेरिका में ।

(D) जमैका में ।


Q. 79. समग्रवाद में मुख्य रुप से ध्यान दिया जाता है ?

(A) अंश पूर्ण से की ओर ।

(B) एक तरफ के अंश की ओर ।

(C) पूर्ण से अंश की ओर ।

(D) बीच की ओर ।


Q. 80. कौनसा सम्प्रदाय “मनोविज्ञान को चेतना का विज्ञान” मानता है ?

(A) प्रकार्यवाद ।

(B) सरंचनावाद ।

(C) समग्रवाद ।

(D) व्यवहारवाद ।



Q. 81. निम्नलिखित में से जे.बी. वाटसन ने मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय को “मनरहित मनोविज्ञान” की संज्ञा दी ?

(A) सरंचनावाद को ।

(B) प्रकार्यवाद को ।

(C) व्यवहारवाद को ।

(D) समग्रवाद को ।


Q. 82. स्थानीय इतिहास के लिए सबसे अधिक उपयोगी शिक्षण विधि है ?

(A) क्षेत्रीय भ्रमण विधि ।

(B) पर्यटन विधि ।

(C) प्रयोगशाला विधि ।

(D) उपरोक्त सभी ।


Q. 83. सामाजिक अध्ययन का सबसे अधिक महत्व किसमें होता है ?

(A) सामाजिक गतिविधियों में ।

(B) सामाजिक मूल्यों के विकास में ।

(C) सामाजिक नियमों में ।

(D) सामाजिक सुधारों में ।


Q. 84. प्रजातान्त्रिक मूल्यों एवं सिद्धांतों का अनुसरण कुंडी विधि करती है ?

(A) समाजमिति विधि ।

(B) वाद-विवाद विधि ।

(C) सामाजिक अध्ययन विधि ।

(D) उपरोक्त सभी विधियां ।


Q. 85. सामाजिक अध्ययन पढाने की प्राथमिक कक्षाओं में सर्वाधिक उपयुक्त विधि है ?

(A) कहानी विधि ।

(B) वाद-विवाद विधि ।

(C) समाजमिति विधि ।

(D) उपरोक्त सभी विधियां ।


Q. 86. अधिगम के लिए प्रथम शर्त क्या है ?

(A) सीखने वाले की अभिप्रेरणा ।

(B) सीखने वाले का मानसिक स्तर ।

(C) सीखने वाले की बुद्धि ।

(D) सीखने वाले की अभिवृति ।


Q. 87. अधिगम के लिए द्वितीय शर्त क्या है ?

(A) सीखने वाले का मानसिक स्तर ।

(B) सीखने वाले की बहु-अनुक्रियाएँ ।

(C) सीखने वाले की बुद्धि ।

(D) सीखने वाले की अभिवृति ।


Q. 88. अधिगम के लिए तृतीय शर्त क्या है ?

(A) सीखने वाले का मानसिक स्तर ।

(B) सीखने वाले की बुद्धिलब्धि ।

(C) सीखने वाले को पुनर्बलन ।

(D) सीखने वाले का मन ।


Q. 89. अधिगम के लिए चतुर्थ शर्त क्या है ?

(A) सीखने वाले का अभ्यास ।

(B) सीखने वाले का घर का माहौल ।

(C) सीखने वाले की बुद्धिलब्धि ।

(D) सीखने वाले का मन ।


Q. 90. “अधिगम अपेक्षाकृत व्यवहार में स्थायी परिवर्तन है जो अभ्यास अथवा अनुभव के परिणास्वरूप होता है ।” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी ?

(A) गेट्स ने ।

(B) मार्गन ने ।

(C) वुडवर्थ ने ।

(D) गिल्फोर्ड ने ।



Q. 91. “अनुभव एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में संशोधन ही अधिगम है ।” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?

(A) मार्गन ने ।

(B) वुडवर्थ ने ।

(C) गेट्स ने ।

(D) गिल्फोर्ड ने ।


Q. 92. “अधिगम, आदतों, ज्ञान और अभिवृतियों का अर्जन है ।” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?

(A) मार्गन ने ।

(B) क्रो एंड क्रो ने

(C) वुडवर्थ ने ।

(D) गिल्फोर्ड ने ।


Q. 93. “व्यवहार के कारण व्यवहार परिवर्तन अधिगम है ।” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?

(A) क्रो एंड क्रो ने ।

(B) मार्गन ने ।

(C) गिल्फोर्ड ने ।

(D) वुडवर्थ ने ।


Q. 94. “पूर्व निर्मित व्यवहार में अनुभव द्वारा परिवर्तन ही अधिगम है ? यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?

(A) कालविन ।

(B) क्रो एंड क्रो ने ।

(C) गिल्फोर्ड ने ।

(D) मार्गन ने ।


Q. 95. “अधिगम व्यक्ति में एक प-परिवर्तन है जो उसके वातावरण के परिवर्तनों के अनुसरण में होता है ।” ? यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?

(A) क्रो एंड क्रो ने ।

(B) गिल्फोर्ड ने ।

(C) मार्गन ने ।

(D) पील ।


Q. 96. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक का सिद्धांत “सुव्यवस्थित व्यवहार का सिद्धांत” के नाम से जाना जाता है ?

(A) बर्कल का ।

(B) सी.एल.हल का ।

(C) थोर्नडाईक का ।

(D) कोहलर का ।


Q. 97. निम्नलिखित में से किसका सबसे व्यापक क्षेत्र है ?

(A) शिक्षा मनोविज्ञान का ।

(B) मनोविज्ञान का ।

(C) शिक्षा पाठ्यचर्या का ।

(D) उपरोक्त सभी का ।


Q. 98. चेतन, अर्द्ध चेतन तथा अचेतन किसके अंग है ?

(A) चेतना के ।

(B) मस्तिष्क के ।

(C) शरीर के ।

(D) बुद्धि के ।


Q. 99. अन्तःदर्शन विधि दूसरी विधियों से अपेक्षाकृत है ?

(A) पुरानी विधि ।

(B) नवीन विधि ।

(C) मध्यम विधि ।

(D) नवीनतम विधि ।


Q. 100. निम्नलिखित में से विलियम वुंट ने मनोविज्ञान को बताया है ?

(A) मन का विज्ञान ।

(B) आत्मा का विज्ञान ।

(C) चेतना का विज्ञान ।

(D) व्यवहार का विज्ञान ।



Q. 101. निम्नलिखित में से पिल्सबरी ने मनोविज्ञान को बताया है ?

(A) चेतना का विज्ञान ।

(B) मन का विज्ञान ।

(C) आत्मा का विज्ञान ।

(D) मानव व्यवहार का विज्ञान ।


Q. 102. विलियम वुंट किस प्रकार के मनोविज्ञान के जनक माने जाते है ?

(A) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के ।

(B) विकासात्मक मनोविज्ञान के ।

(C) तुलनात्मक मनोविज्ञान के ।

(D) उपरोक्त सभी के ।


Q. 103. पॉवलाव ने मनोविज्ञान के किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?

(A) प्रयोगात्मक अनुकूलन सिद्धांत के ।

(B) चिरसम्मत अनुकूलन सिद्धांत के ।

(C) अन्तरदृष्टि सिद्धांत के ।

(D) सूझ का सिद्धांत के ।


Q. 104. व्यक्ति की संवेदना और अभिवृति जानने की सबसे उपयुक्त विधि है ?

(A) निरीक्षण विधि ।

(B) प्रश्नावली विधि ।

(C) साक्षात्कार विधि ।

(D) उपरोक्त सभी ।


Q. 105. प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला जर्मनी में कब स्थापित हुई ?

(A) 1878 में ।

(B) 1879 में ।

(C) 1880 में ।

(D) 1892 में ।


Q. 106. शिक्षा मनोविज्ञान वर्तमान में अपने किस स्वरूप में है ?

(A) बाल्यावस्था में ।

(B) जवानी में ।

(C) शैशवावस्था में ।

(D) किशोरावस्था में ।


Q. 107. मनोविज्ञान अध्ययन की जेनेटिक विधि को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है ?

(A) आनुवंशिक विधि ।

(B) विकासात्मक विधि ।

(C) अन्तःदर्शन विधि ।

(D) उपरोक्त सभी ।


Q. 108. मनोविज्ञान की बहिर्दर्शन विधि के जनक है ?

(A) टाईडमैन ।

(B) वुडवर्थ ।

(C) जे.बी. वाटसन ।

(D) फ्रायड ।


Q. 109. शिक्षा मनोविज्ञान ने स्पष्ट व निश्चित स्वरूप कब धारण किया ?

(A) 1900 ई.

(B) 1920 ई.

(C) 1930 ई.

(D) 1940 ई.


Q. 110. सीखना किससे प्रभावित होता है ?

(A) आत्मा से

(B) मन से

(C) बुध्दि से

(D) प्रेरणा से



Q. 111. साइकोलॉजी शब्द जिन दो शब्दोँ से मिलकर बना है, वह है ?

(A) Psyche+Logos

(B) Psyche+Logas

(C) Psycho+Logos

(D) Psycho+Logas


Q. 112. आधुनिक मनोविज्ञान के जनक माने जाते है ?

(A) स्किनर

(B) विलियम जेम्स

(C) वुडवर्थ

(D) वाटसन


Q. 113. शिक्षण विधियोँ तथा शिक्षण नीतियोँ मेँ अंतर होता है ?

(A) प्रारूप का

(B) सिध्दांतो का

(C) उद्देश्योँ का

(D) पाठ्यवस्तु का


Q. 114. किस मनोवैज्ञानिक ने कहा की चेतन मन के साथ अचेतन मन पर भी ध्यान देना चाहिए ?

(A) जे.बी. वाटसन ने ।

(B) वुडवर्थ ने ।

(C) टाईडमैन ने ।

(D) सिगमंड फ्रायड ने ।


Q. 115. बाल केन्द्रित शिक्षा की अवधारण मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय ने दी ?

(A) गेसटोल्टवाद ने ।

(B) सरंचनावाद ने ।

(C) मनोविश्लेषणवाद ने ।

(D) व्यवहारवाद ने ।


Q. 116. खेल को ऐच्छिक तथा आत्मप्रेरित क्रिया किस मनोवैज्ञानिक ने बताया ?

(A) फ्रायड ने ।

(B) स्टर्न ने ।

(C) जेम्स ड्रेवर ने ।

(D) अरस्तु ने ।


Q. 117. निम्नलिखित में से समाजमिति विधि के प्रणेता है ?

(A) हरबर्ट ।

(B) जीन पियाजे ।

(C) जे एल मोरेनो ।

(D) थोर्नडाईक ।


Q. 118. बालकों में खेलों से विकसित होने वाली शक्तियां है ?

(A) शारीरिक ।

(B) मानसिक ।

(C) सामाजिक ।

(D) उपरोक्त सभी ।


Q. 119. मारिया मोंटेसरी पद्धति में शिक्षा किस माध्यम से दी जाती है ?

(A) गीतों द्वारा ।

(B) खेलों द्वारा ।

(C) उपहारों द्वारा ।

(D) उपरोक्त सभी माध्यमों द्वारा ।


Q. 120. निम्नलिखित में से क्रिया प्रसूत अनुबंध का सिद्धांत तथा पुनर्बलन के सिद्धांत के प्रवर्तक कौन है ?

(A) बर्कले ।

(B) थोर्नडाईक ।

(C) स्किनर ।

(D) कोहलर ।



Answer’s Key:-

Answer’s Key For DSSSB PRT EXAM Special: Education Psychology (शिक्षा मनोविज्ञान) MCQ


61.(C)  62.(A)  63.(B)  64.(A)  65.(A)  66.(B)  67.(D)  68.(B)  69.(B)  70.(C)      


71.(B)  72.(C)  73.(A)  74.(B)  75.(B)  76.(A)  77.(A)  78.(B)  79.(C)  80.(B)      


81.(C)  82.(A)  83.(B)  84.(B)  85.(A)  86.(A)  87.(B)  88.(C)  89.(A)  90.(B)      


91.(C)  92.(B)  93.(C)  94.(A)  95.(D)  96.(B)  97.(B)  98.(A)  99.(A)  100.(C)      


101.(D)  102.(A)  103.(B)  104.(C)  105.(B)  106.(C)  107.(B)  108.(C)  109.(B)  110.(D)      


111.(A)  112.(B)  113.(C)  114.(D)  115.(C)  116.(B)  117.(C)  118.(D)  119.(D)  120.(C) 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

रॉबर्ट प्रीवोस्ट या लियो XIV पोप नियुक्त होने वाले बने पहले अमेरिकी(Robert Prevost or Leo XIV became the first American to be appointed Pope)

  रॉबर्ट प्रीवोस्ट या लियो XIV पोप नियुक्त होने वाले बने पहले अमेरिकी (Robert Prevost or Leo XIV became the first American to be appointed P...