google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : ​अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day)

​अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day)


 ​अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

(International Nurses Day)



दुनियाभर में हर साल 12 मई के दिन अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है। बीमार लोगों को नई जिंदगी देने में जितना योगदान डॉक्टर्स का होता है, उतना ही योगदान नर्स का भी होता है। नर्सेज अपनी जान की परवाह किए बगैर पूर्ण मनोयोग से बीमार मरीजों की सेवा करती हैं, अपने इन्हीं अथक प्रयासों से मरीजों की जान बचाती हैं।


इस दिवस की कुछ विशेषताएँ:-


> यह दिन दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Nightingale of Florence) को भी श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। 


> 1974 में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव यूएस में पारित हुआ था।


> उन्होंने क्रीमिया के युद्ध के दौरान कई महिलाओं को नर्स की ट्रेनिंग दी थी और कई सैनिकों का इलाज भी किया था।


> साल 1860 में लंदन में सेंट थॉमस अस्पताल में अपने नर्सिंग स्कूल की स्थापना के साथ पेशेवर नर्सिंग की नींव रखी। यह दुनिया का पहला नर्सिंग स्कूल था, जो अब लंदन के किंग्स कॉलेज का हिस्सा है।


> नर्सिंग में अपने अग्रणी कार्य के कारण पहचान बनाने वाली फ्लोरेंस के नाम पर ही नई नर्सों द्वारा नाइटिंगेल प्लेज (प्रतिज्ञा/ शपथ) ली जाती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

सैटेलाइट बस एज़ अ सर्विस ‘SBaaS’ पहल(Satellite Bus as a Service ‘SBaaS’ Initiative)

  सैटेलाइट बस एज़ अ सर्विस ‘SBaaS’ पहल (Satellite Bus as a Service ‘SBaaS’ Initiative) ✅ अंतरिक्ष नियामक और प्रमोटर IN-SPACe ने अपनी सैटेलाइ...