विश्व रंगमंच दिवस : 2021
(World Theater Day: 2021)
प्रतिवर्ष 27 मार्च को आईटीआई केंद्रों व अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समुदाय द्वारा विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है।
दिवस की शुरुआत व जानने योग्य तथ्य :-
•वर्ष 1961 में इस दिवस की शुरुआत इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI), फ्रांस द्वारा की गई थी।
•इस दिन विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय थिएटर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा इस दुनिया से जुड़े किसी प्रसिद्ध शख्सियत को आमंत्रित कर उनके माध्यम से थिएटर और अंतर्राष्ट्रीय सद्भाव तथा थिएटर व शांति की संस्कृति पर विशेष संदेश का प्रचार – प्रसार किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस संदेश को 50 से अधिक भाषाओं में अनुवादित कर दुनिया भर के सिनेमाघरों के दर्शकों तथा सौ से अधिक रेडियो व टेलीविजन स्टेशन के माध्यम से ऑडियो-विजुअल क्षेत्र के सहकर्मियों द्वारा पाँच महाद्वीपों के सभी श्रोताओं तक इस सन्देश को पहुँचाया जाता है।
•पहला “विश्व रंगमंच दिवस संदेश” Jean Cocteau ने वर्ष 1962 में लिखा था। जिसके बाद से हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस आईटीआई केंद्रों द्वारा अलग-अलग तरीकों से मनाया जाने लगा।
•यह दिन पेरिस में 1962 के "थिएटर ऑफ नेशंस" सीज़न की स्थापना की तारीख़ भी है जिसकी आज विश्वभर में 90 से अधिक शाखाएँ हैं। इसके अलावा थिएटर पेशेवर, थिएटर प्रेमी, थिएटर विश्वविद्यालय, अकादमियां और स्कूलों में भी यह दिवस मनाया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box