google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : क्विक रिएक्शन सरफेस एयर मिसाइल सिस्टम (QRSAM - Quick Reaction Surface to Air Missile)

क्विक रिएक्शन सरफेस एयर मिसाइल सिस्टम (QRSAM - Quick Reaction Surface to Air Missile)

 क्विक रिएक्शन सरफेस एयर मिसाइल सिस्टम

(QRSAM - Quick Reaction Surface to Air Missile) 




➡️भारत ने एक और सफल मिसाइल परीक्षण किया। वैज्ञानिकों ने सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया।

➡️परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सटीक निशाना लगाने के साथ टारगेट को तय समय में मार गिराया। इससे पहले 13 नवंबर को भी भारत ने ओडिशा के बालासोर तट पर ऐसा ही एक और सफल परीक्षण किया था। 

➡️क्विक रिएक्शन सरफेस एयर मिसाइल सिस्टम (QRSAM - Quick Reaction Surface to Air Missile) का विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने किया है। यह प्रणाली वाहन से संचालित होती है और पूरी तरह से स्वचालित कमान तथा नियंत्रण प्रणाली और सक्रिय बैटरी निगरानी राडार से लैस है। 

➡️इस परीक्षण की निगरानी ग्राउंड टेलीमेट्री सिस्टम (ground telemetry systems), रेंज रडार सिस्टम (range radar systems) और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम   (Electro Optical Tracking System) द्वारा की गई थी। इस मिसाइल सिस्टम की बड़ी खासियत यह है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक गति कराते हुए फायर किया जा सकता है।  

➡️यह मिसाइल जमीन से हवा में सटीक निशाने को भेदने में सक्षम है QRSAM सिस्टम के तहत किसी सैन्य अभियान के तहत मिसाइल भी गतिशील रहती है और वह दुश्मन के विमान या ड्रोन पर निगरानी रखते हुए,उसे तत्काल निशाना बनाती है।

➡️यह मिसाइल सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड कमांड पर फायर करता है। यह एक्टिव एयरी बैट्री सर्विलॉन्स रॉडार प्रणाली जैसी कई अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। राडारों की क्षमता इस हथियार को 360 डिग्री कवरेज के लिए अचूक बना देती है। 

➡️ये मिसाइल किसी भी मौसम में लगभग 25-30 किलोमीटर तक की रेंज में दुश्मन को तबाह कर सकती है। 

✅पृष्ठभूमि

➡️गौरतलब है कि चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के बीच भारत एक के बाद एक कई परीक्षण कर चुका है। पिछले महीने भी भारत ने डीआरडीओ द्वारा विकसित नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

न्यायमूर्ति रंजना देसाई को 8वें वेतन आयोग का अध्यक्ष किया गया नियुक्त(Justice Ranjana Desai appointed as the Chairperson of the 8th Pay Commission)

  न्यायमूर्ति रंजना देसाई को 8वें वेतन आयोग का अध्यक्ष किया गया नियुक्त (Justice Ranjana Desai appointed as the Chairperson of the 8th Pay C...