विराट कोहली IPL में 1000 चौके और छक्के लगाने वाले बने पहले खिलाड़ी
(Virat Kohli became the first player to hit 1000 fours and sixes in IPL)
✅ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 1001 बाउंड्रीज़ (721 चौके + 280 छक्के) का आंकड़ा पार किया।
✅ कोहली के बाद शिखर धवन (920), डेविड वार्नर (899), रोहित शर्मा (885) हैं। यह कीर्तिमान बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) मुकाबले के दौरान दर्ज किया गया।
✅ छक्कों की बात करें तो विराट केवल क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (282) से पीछे हैं। 99 अर्धशतकों के साथ, कोहली डेविड वार्नर के बाद टी20 इतिहास में 100 अर्द्धशतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने से केवल एक कदम दूर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box