ओमान की राजधानी मस्कट में हुई ईरान और यूएसए के बीच परमाणु समझौते पर पहली अप्रत्यक्ष वार्ता
(The first indirect talks on the nuclear deal between Iran and USA took place in Muscat, the capital of Oman)
✅ ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर ओमान में वार्ता का पहला दौर पूरा कर लिया है - 2018 के बाद से दोनों देशों के बीच यह सबसे उच्च स्तरीय बैठक है।
✅ ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची और मध्य पूर्व में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बीच ढाई घंटे तक चली वार्ता तेहरान के परमाणु मुद्दे और प्रतिबंधों में राहत पर केंद्रित रही। ईरान और यूएसए 19 अप्रैल को दूसरे दौर की वार्ता करेंगे।
✅ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2018 में ईरान और विश्व शक्तियों के बीच पिछले परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर निकाल लिया था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box