google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : 26वां मुख्य चुनाव आयुक्त - ज्ञानेश कुमार(26th Chief Election Commissioner - Gyanesh Kumar)

26वां मुख्य चुनाव आयुक्त - ज्ञानेश कुमार(26th Chief Election Commissioner - Gyanesh Kumar)

 

26वां मुख्य चुनाव आयुक्त - ज्ञानेश कुमार

(26th Chief Election Commissioner - Gyanesh Kumar)




राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केरल कैडर के 1988 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया है, उन्होंने राजीव कुमार का स्थान लिया है। 


पैनल में उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी हैं। सरकार ने विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त करने की भी घोषणा की। डॉ. विवेक जोशी हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 


ज्ञानेश कुमार ने जम्मू और कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद निर्णयों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


चयन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री द्वारा नामित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया। 


आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को संविधान के अनुसार की गई थी (राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

भारत की मेजबानी में होगा 18वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2026(18th BRICS summit will be hosted by India in 2026)

  भारत की मेजबानी में होगा 18वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2026 (18th BRICS summit will be hosted by India in 2026) ✅ ब्रिक्स सदस्य देशों और साझे...