भारत की पहली नदी जोड़ो परियोजना ‘केन-बेतवा’
(India's first river linking project 'Ken-Betwa')
✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मध्य प्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी।
✅ इस परियोजना में 77 मीटर ऊंचा और 2 किलोमीटर चौड़ा धौधन बांध ( पन्ना टाइगर रिजर्व के भीतर बनाया जाएगा ) और 230 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण शामिल है।
✅ केबीएलपी में केन नदी से पानी को बेतवा नदी में स्थानांतरित करने की परिकल्पना की गई है, जो यमुना की दोनों सहायक नदियाँ हैं। केन-बेतवा लिंक नहर इसकी लंबाई 221 किलोमीटर होगी, जिसमें 2 किलोमीटर लंबी सुरंग भी शामिल है।
✅ इस परियोजना से उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार होगा। 103 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन भी होगा और 62 लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति होगी। केन को बेतवा से जोड़ने के लिए अगस्त 2005 में त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box