google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : ब्रांड फाइनेंस की आईटी सेवा रैंकिंग 2025(Brand Finance's IT Services Ranking 2025)

ब्रांड फाइनेंस की आईटी सेवा रैंकिंग 2025(Brand Finance's IT Services Ranking 2025)


 ब्रांड फाइनेंस की आईटी सेवा रैंकिंग 2025

(Brand Finance's IT Services Ranking 2025)



ब्रांड फाइनेंस 2025 रैंकिंग के अनुसार आयरलैंड की एक्सेंचर 41.5 बिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड बना हुआ है। 


लगातार चौथे साल भारत की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जिसकी ब्रांड वैल्यू 21.3 बिलियन डॉलर है, जो 11% की वृद्धि है। 


लगातार चौथे साल भारत की ही इंफोसिस $16.3 बिलियन के तीसरे स्थान पर है। 


भारत की एचसीएलटेक 2025 में दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते आईटी सेवा ब्रांड के रूप में उभरा है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 17% बढ़कर $8.9 बिलियन हो गई है। 


शीर्ष आईटी सेवा ब्रांड विप्रो और टेक महिंद्रा ने भी शीर्ष 10 वैश्विक आईटी सेवा ब्रांडों में अपनी स्थिति मजबूत की है।


भारत ने कुल ब्रांड मूल्य में 36 प्रतिशत का योगदान करते हुए अमेरिका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

(क्रिकेट आइकन विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास(Cricket icon Virat Kohli retires from Test cricket)

  (क्रिकेट आइकन विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Cricket icon Virat Kohli retires from Test cricket) ✅ विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर...