14वीं महारत्न CPSE - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(14th Maharatna CPSE - Hindustan Aeronautics Limited)
✅ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 14वीं महारत्न, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है।
✅ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड रक्षा उत्पादन विभाग, CPSE है जिसका वार्षिक कारोबार 28 हजार 162 करोड़ रुपये है और 2023-24 में इसका शुद्ध लाभ 7500 करोड़ रुपये से अधिक है।
✅ अब यह परियोजनाओं में अपने निवल मूल्य का 15 प्रतिशत तक निवेश कर सकता है और सरकारी मंजूरी के बिना विदेशी उद्यमों में 5,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकता है।
✅ CPSEs के लिये महारत्न योजना मई 2010 में शुरू की गई थी। भारत सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE) को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत करती है- महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box