भारत की पहली नाइट सफारी - ‘कुकरैल नाइट सफारी पार्क और चिड़ियाघर’ उत्तर प्रदेश
(India's first night safari - 'Kukrail Night Safari Park and Zoo' Uttar Pradesh)
✅ उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में भारत की पहली रात्रि सफारी ‘कुकरैल नाइट सफारी पार्क और चिड़ियाघर’ के निर्माण का काम प्रारंभ करने की मंजूरी दी और दिसंबर 2026 में यह सुविधा आगंतुकों के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगी।
✅ 2027.46 हेक्टेयर के कुकरैल जंगल में 900 एकड़ के मेपल लीफ डिजाइन पर बनने वाली नाइट सफारी में चांदनी जैसी रोशनी वाले शांत वातावरण में रात्रिचर जानवरों के बीच स्काई साइकिलिंग, स्काईवॉक और 5.5 किलोमीटर लंबा ट्रामवे आकर्षण का केंद्र होंगे।
✅ नाइट सफारी का मतलब है चिड़ियाघर में रात में घूमना। इस शब्द का पहली बार इस्तेमाल सिंगापुर की नाइट सफारी ने किया था, जो 1994 में खुली थी।
✅ युवाओं और वयस्कों के मनोरंजन के लिए बर्मा ब्रिज, जिपलाइन (तीरंदाजी, सुपरमैन), स्काई रोलर, स्काई साइकिलिंग भी शुरू की जाएगी। लोगों के लिए पारिवारिक समारोहों का आनंद लेने के लिए 20 टेंट वाली सुविधा भी विकसित की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box