*यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UCCN)*
(UNESCO Creative Cities Network (UCCN)
✅ वर्ल्ड सिटीज़ डे (31 अक्टूबर)के अवसर पर केरल के *कोझिकोड को ‘साहित्य‘* और मध्य प्रदेश के *ग्वालियर को ‘संगीत‘* श्रेणी के अंतर्गत यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (UCCN) में शामिल किया गया है।
✅ UCCN की इस सूची में 55 नए शहरों को शामिल किया गया है जिनमें कोझिकोड और ग्वालियर भी शामिल हैं। इन रचनात्मक शहरों को जुलाई, 2024 में आयोजित होने वाले UCCN के वार्षिक सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा, जिसकी थीम *‘ब्रिंगिंग यूथ टू द टेबल फॉर द नेक्स्ट डिकेड’* होगी।
✅ UCCN की स्थापना वर्ष 2004 में ‘रचनात्मकता’ के माध्यम से टिकाऊ शहरी विकास को बढ़ावा देने वाले हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। ध्यातव्य है कि SDG-11 भी टिकाऊ शहरी और सामुदायिक विकास से संबंधित है।
✅ UCCN में शहरों को सात रचनात्मक श्रेणियों- शिल्प एवं लोक कला, मीडिया, फिल्म, डिज़ाइन, पाककला, साहित्य और संगीत के अंतर्गत शामिल किया जाता है।
✅ इससे पहले भारत के जयपुर और श्रीनगर (शिल्प और लोक कला), वाराणसी और चेन्नई (संगीत), मुंबई (फिल्म) और हैदराबाद (पाककला) को इस नेटवर्क में शामिल किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box