*S-400 मिसाइल सिस्टम का स्वदेशी नामकरण*
(Indigenous naming of S-400 missile system)
✅ भारतीय वायु सेना द्वारा रूस से आयातित एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S -400 को भगवान कृष्ण के हथियार ‘सुदर्शन चक्र’ के नाम पर 'सुदर्शन' नाम दिया गया है।
✅ भारत और रूस के बीच पाँच स्क्वाड्रन S-400 मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति हेतु 35 हजार करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ था। रूस अब तक भारत को तीन S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति कर चुका है, जबकि दो सिस्टम अभी मिलने हैं।
✅ तीनों S-400 को देश की पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर तैनात किया जा चुका है। बाकी दो स्क्वाड्रन की डिलीवरी 2024 तक होनी है, लेकिन यूक्रेन से युद्ध के चलते इनकी आपूर्ति में देरी होने की संभावना है। इसलिए भारत ने स्वयं 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 बनाने का निर्णय लिया है।
✅ वायु सेना और थल सेना ने पिछले माह चीन की सीमा से लगे उत्तर-पूर्व क्षेत्र में 'आकाश पूर्वी' अभ्यास किया, जिसमें सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी के रूसी S-400 को भी शामिल किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box