*प्रथम इंडस-एक्स निवेशक सम्मेलन*
(First Indus-X Investor Summit)
✅ केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग और अमेरिकी रक्षा विभाग के अंतर्गत रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार ((iDEX) द्वारा 8 नवंबर, 2023 को प्रथम इंडस-एक्स (INDUS-X) निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
✅ इस सम्मेलन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSMEs) में निवेशकों की रुचि और INDUS-X पहल के अंतर्गत उभरते अवसरों को प्रदर्शित किया गया।
✅ इस सम्मेलन के दौरान इंडस- एक्स शैक्षिक शृंखला (गुरुकुल) भी शुरू की गई, जिसका उद्देश्य अन्वेषकों/स्टार्टअप्स को अमेरिका और भारत के रक्षा इकोसिस्टम में सम्मिलित होने में सहायता करना है।
✅ भारत-अमेरिकी डिफेंस एक्सीलरेशन इकोसिस्टम (INDUS-X) को जून, 2023 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका की सरकारों, व्यवसायों व शैक्षणिक संस्थानों के बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी और रक्षा औद्योगिक सहयोग का विस्तार करने के लिए प्रारंभ किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box