6th राज्य वित्त आयोग के गठन को मंजूरी
(6th State Finance Commission Sanction)
🔷 राज्य वित्त आयोग का गठन संविधान के भाग 9 के अनुच्छेद 243 I & Y में है।
🔶 इसका गठन प्रति 5 वर्ष के अंतराल पर राज्यपाल द्वारा किया जाता है।
🔷 यह स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा का कार्य करता है।
🔶 राज्य में अब तक 5 राज्य वित्त आयोग गठित किये जा चुके है।
❇️ 6th राज्य वित्त आयोग :-
🔷 अध्यक्ष - प्रद्युम्न सिंह (14 वीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर भी रहे है।)
🔶 सदस्य - (1) लक्ष्मण सिंह
(2) अशोक लाहोटी
🔷 राज्य वित्त आयोग में अधिकतम 4 सदस्यों का प्रावधान है।
🔷 कार्यकाल - 2021-2025
🔶 पंचम राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण थी।
╭─❀⊰╯
Nice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं