google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : नदियों की रोचक जानकारी(Interesting facts about rivers)

नदियों की रोचक जानकारी(Interesting facts about rivers)

नदियों की रोचक जानकारी

(Interesting facts about rivers)



🌸. भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है ?

►-गंगोत्री के पास ( यह हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है )


🌸. गंगोत्री कहां स्थित है और इसकी ऊंचाई कितनी है ?

►-उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी गंगा का उद्गम स्त्रोत है ।


🌸. अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?

►-बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी (अलकापुरी हिमनद)




🌸. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?

►-देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है । और

हरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।


🌸. गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?

►-बांग्लादेश


🌸 सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?

►-जम्मू-कश्मीर






🌸. भारत और पाकिस्तान के बीच जलसंधि कब हुई थी ?

►-1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)


🌸. नदियां ➨और उनके उदगम स्थल ➨संगम/मुहाना?

►-सिंधु ➨ सानोख्याबाब हिमनद (तिब्बत के मानसरोवर झील के पास)➨अरब सागर

गंगा ➨ गंगोत्री ➨ बंगाल की खाड़ी




🌸-यमुना ➨ यमुनोत्री हिमानी (बंदरपूंछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित) ➨ प्रयाग (इलाहाबाद)


🌸-चंबल ➨ जाना पाव पहाड़ी (मध्यप्रदेश के मऊ के नजदीक) ➨ इटावा (उ.प्र)


🌸-सतलज ➨ राकस ताल (मानसरोवर झील के नजदीक) ➨ चिनाब नदी




🌸-रावी ➨ कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे के नजदीक ➨ चिनाब नदी


🌸-झेलम ➨ शेषनाग झील {बेरीनाग(कश्मीर) के नजदीक} ➨ चिनाब नदी


🌸-व्यास ➨ व्यास कुंड (रोहतांग दर्रा) ➨ कपूरथला (सतलज नदी)




🌸-कोसी ➨ गोसाईथान चोटी के उत्तर में ➨ गंगा नदी (कारागोला के दक्षिण-पश्चिम में)


🌸-गंडक ➨ नेपाल ➨ गंगा (पटना के नजदीक)


🌸-रामगंगा ➨ नैनीताल के नजदीक हिमालय श्रेणी का दक्षिणी भाग ➨ कन्नौज के निकट गंगा नदी




🌸 शारदा (काली गंगा) ➨ कुमायूं हिमालय ➨ घाघरा नदी (बहराम घाट के निकट)


🌸-घाघरा या करनाली या कौरियाला ➨ नेपाल में तकलाकोट से ➨ गंगा नदी (सारण तथा बलिया जिले की सीमा पर)


🌸-बेतवा या वेत्रवती ➨ विंध्याचल पर्वत (मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमारगांव के निकट) ➨ हमीरपुर (यमुना नदी में)




🌸-सोन ➨ अमरकंटक की पहाड़ियां ➨ पटना के नजदीक गंगा नदी में


🌸-ब्रह्मपुत्र ➨ तिब्बत के मानसरोवर झील से ➨ बंगाल खाड़ी


🌸-नर्मदा ➨ अमरकंटक (विध्याचल श्रेणी) ➨ खंभात की खाड़ी




🌸-ताप्ती ➨ मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई के निकट ➨ खंभात की खाड़ी (सूरत के पास)


🌸-महानदी ➨ सिहावा (छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निकट) ➨ बंगाल की खाड़ी (कटक के निकट)


🌸-क्षिप्रा ➨ काकरी बरडी नामक पहाड़ी (इंदौर) ➨ चंबल नदी




🌸-माही ➨ मध्यप्रदेश के धार जिला के अमझोरा में मेहद झील ➨ खंभात की खाड़ी

🌸लूनी ➨ अजमेर जिले में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) ➨ कच्छ की रन


🌸हुगली ➨ यह गंगा की शाखा है, जो धुलिया(पं बंगाल) के दक्षिण गंगा से अलग होती है.. ➨ बंगाल की खाड़ी




🌸-कृष्णा ➨ महाबलेश्वर के निकट पश्चिम पहाड़ ➨ बंगाल की खाड़ी


🌸-गोदावरी ➨ महाराष्ट्र के नासिक जिले त्र्यंबक गांव की एक पहाड़ी ➨ बंगाल की खाड़ी


🌸-कावेरी ➨ ब्रह्मगिरी पहाड़ी (कर्नाटक के कुर्ग जिले में) ➨ बंगाल की खाड़ी




🌸-तुंगभद्रा ➨ गंगामूल चोटी से तुंगा और काडूर से भद्रा (कर्नाटक) ➨ कृष्णा नदी


🌸-साबरमती ➨ जयसमुद्र झील (उदयपुर जिले में अरावली पर्वत पर स्थित) ➨ खंभात की खाड़ी


🌸-सोम ➨ बीछा मेंडा (उदयपुर जिला) ➨ माही नदी (वेनेश्वर के निकट)




🌸-पेन्नार ➨ नंदीदुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक) ➨ बंगाल की खाड़ी


🌸-पेरियार (यह नदी केरल में बहती है) ➨ पेरियार झील


🌸-उमियम ➨ उमियम झील (मेघालय)




🌸-बैगाई ➨ कण्डन मणिकन्यूर में मदुरै के निकट (तमिलनाडु) ➨ बंगाल की खाड़ी


🌸-दक्षिणी टोंस ➨ तमसाकुंड जलाशय (कैमर की पहाड़ियों में स्थित) ➨ सिरसा के निकट गंगा में


🌸-आयड़ या बेडच ➨  गोगुन्दा की पहाड़ी (उदयपुर के उत्तर में) ➨ बनास नदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब(Manika Vishwakarma won the title of Miss Universe India 2025)

  मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब (Manika Vishwakarma won the title of Miss Universe India 2025) ✅ राजस्थान के गं...