google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी(Important Quiz for All Competitive Exams)

सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी(Important Quiz for All Competitive Exams)


सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए  महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 

(Important Quiz for All Competitive Exams)



● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई— 1828 ई.


● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई— कलकत्ता में, राजा राममोहन राय


● आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था— ब्रह्म समाज


● ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया— धर्म सभा


● धर्म सभा के संस्थापक कौन थे— राधाकांत देव




● सती प्रथा का अंत कब हुआ— 1829 ई.


● सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा— राजा राममोहन राय


● ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई— 1875 ई., मुंबई


● ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की— स्वामी दयानंद सरस्वती ने


● आर्य समाज किसके विरुद्ध है— धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा




● 19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है— राजा राममोहन राय को


● राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ— राधानगर, जिला वर्धमान


● स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था— मूलशंकर


● राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली— रामचंद विधावागीश


● किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली— केशवचंद्र सेन




● 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की— राजा राममोहन राय


● राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे— हिन्दू कॉलेज


● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई— 1875 ई., न्यूयॉर्क में


● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई— 1882 ई., अडयार, मद्रास में


● ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की— दयानंद सरस्वती




● ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया— दयानंद सरस्वती


● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना कब हुई— 1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)


● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद


● अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया— सर सैय्यद अहमद खाँ


● अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डाली— सर सैय्यद अहमद खाँ




● ‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे— हेनरी विवियन डेरोजियो


● ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी— ज्योतिबा फूले


● किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई— राजा राममोहन राय


● वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था— पटना


● भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया— 1843 ई.


● भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई— विलियम बैंटिंक द्वारा




● ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है— स्वामी दयानंद सरस्वती


● ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है— महादेव गोविंद रानाडे


● विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए— शिकागो


● ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे— राजा राममोहन राय


● ‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं— देवेंद्र नाथ टैगोर




● ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई— केशवचंद्र सेन


● ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली— केशवचंद्र सेन


● शारदामणी कौन थी— रामकृष्ण परमहंस की पत्नी


● ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था— गुरु राम सिंह


● 1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ— धार्मिक अयोग्यता कानून




● महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है— गोपाल हरि देशमुख


● ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है— एकेश्वरवाद


● ‘देव समाज’ की स्थापना किसने की— शिवनारायण अग्निहोत्री


● ‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं— शिवदयाल साहब


● फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था— एनी बेसेंट




● 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था— अहरार


● ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई— 1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा


● सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ— 1925 ई.


● रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था— गदाधर चटोपाध्याय


● डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी— 1917 ई.




● शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया— 1893 ई.


● ‘प्रीसेप्टस ऑफ जीसस’ की रचना किसने की— राजा राममोहन राय ने


● राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ— तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन


● वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की— राजा राममोहन राय ने


● राजा राममोहन राय को किसने ‘युग दूत’ कहा— सुभाष चंद्र बोस ने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब(Manika Vishwakarma won the title of Miss Universe India 2025)

  मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब (Manika Vishwakarma won the title of Miss Universe India 2025) ✅ राजस्थान के गं...