राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
(National Minority Rights Day)
उद्देश्य :-
• भारत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा मनाया जाने वाला यह दिवस अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों एवं उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा के बारे में लोगों को शिक्षित करने पर केंद्रित है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) :-
• केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 के तहत स्थापित।
• यह आयोग 18 दिसंबर 1992 के संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र का पालन करता है जिसमें कहा गया कि " प्रत्येक राज्य अपने क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों की राष्ट्रीय या जातीय, सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषा पहचान के अस्तित्व की रक्षा के साथ ही उनकी पहचान को बढ़ावा देते हुए प्रोत्साहित करेंगे।“
• 2006 में अल्पसंख्यक मामलों के लिए मंत्रालय का अलग से गठन किया गया।
• इस मंत्रालय के वर्तमान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी है।
आयोग का कार्य :-
• अल्पसंख्यक समुदायों के लाभ के लिए समग्र नीति और नियोजन, समन्वय, मूल्यांकन व नियामक ढांचे और विकास कार्यक्रम की समीक्षा करना।
भारत में अल्पसंख्यक :-
• पांच धार्मिक समुदायों मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया है।
• 27 जनवरी 2014 की अधिसूचना के तहत जैन धर्म को भी इसी समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया।
• कुल आबादी का लगभग 19% हैं।
• जम्मू और कश्मीर, पंजाब, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और लक्षद्वीप ऐसे राज्य हैं जहाँ अधिसूचित अल्पसंख्यक बहुमत में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box