प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (KUSUM) योजना
(Pradhan Mantri Kisan Energy Suraksha Utthan Mahabhiyan (KUSUM) Scheme)
▪️ 03 अप्रैल, 2021 को ‘प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (KUSUM) योजना’ के तहत देश के पहले कृषि आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र को जयपुर (राजस्थान) में शुरू किया गया। किसानों की आय वृद्धि व कृषि क्षेत्र को सिंचाई और डी-डीज़लाइज़ करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा यह योजना वर्ष 2019 में शुरू की गई थी।
▪️ कोटपूतली तहसील के भालोजी गाँव में 3.50 एकड़ में स्थापित इस संयंत्र की क्षमता 1 मेगावाट व हर साल 17 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन करने की है।
▪️ पहले चरण में ‘राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड’(RRECL) द्वारा 623 कृषि आधारित सौर ऊर्जा परियोजनाओं का चयन राज्य में 722 मेगावाट क्षमता का उत्पादन करने के लिए किया गया था।
▪️ कुसुम योजना किसानों को अपनी बंजर भूमि पर स्थापित सौर ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से ग्रिड को बिजली बेचने का विकल्प देते हुए अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर प्रदान करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box