google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : शहीद उधम सिंह (भारतीय क्रांतिकारी)

शहीद उधम सिंह (भारतीय क्रांतिकारी)


शहीद उधम सिंह (भारतीय क्रांतिकारी)

(26 दिसम्बर 1899 - 31 जुलाई 1940)



जन्म स्थान - सुनाम, जिला संगरूर (पंजाब, ब्रिटिश भारत)

बचपन का नाम - शेर सिंह


31 जुलाई 1940 - माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर की हत्या के आरोप में पेंटोविले जेल, यूनाइटेड किंगडम में फांसी दी गई।


अमृतसर नरसंहार (जलियांवाला बाग) :-

13 अप्रैल 1919 – कर्नल रेजिनाल डायर के नेतृत्व में हुआ हत्याकांड। 

• 370 लोग मारे गए तथा 1200 से ज्यादा घायल हुए थे (ब्रिटिश सरकारी आंकड़े)।

• पंजाब के तात्कालिक लेफ्टिनेंट गर्वनर जनरल सर माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर ने जनरल डायर की इस कार्यवाही को सही ठहराया था। 


उधमसिंह की प्रतिज्ञा  :-

जलियांवाला बाग हत्याकांड को सही कहने वाले कहने वाले माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर को मृत्युदंड देना।

• इस मकसद को पूरा करने के लिए विभिन्न नामों से अफ्रीका, नैरोबी, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा की। 

• सन् 1934 में लंदन पहुँचे और 9, एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहते हुए उचित अवसर का इंतज़ार करने लगे।

13 मार्च 1940 – आख़िरकार लंदन के कॉक्सटन हॉल में रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की बैठक में उपस्थित फ्रांसिस ओ ड्वायर को गोली मारकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की।

क्रांतिकारी उधम सिंह के सम्मान में उत्तराखण्ड राज्य में एक जिले का नाम उधमसिंह नगर रखा गया है।

3 टिप्‍पणियां:

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

इज़रायली सरकार “गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करने और पूरी तरह नष्ट करने” के लिए ऑपरेशन 'Gideon's Chariots' करेगा प्रारंभ(Israeli government to launch Operation 'Gideon's Chariots' to "occupy and completely destroy the Gaza Strip")

  इज़रायली सरकार “गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करने और पूरी तरह नष्ट करने” के लिए ऑपरेशन 'Gideon's Chariots' करेगा प्रारंभ (Israeli gove...