google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : राजस्थान सरकार की योजनाएं 2020

राजस्थान सरकार की योजनाएं 2020

 🔆राजस्थान सरकार की योजनाएं 2020🔆


🔅सुपोषित मां अभियान 🔅




  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने 29 फरवरी 2020 से कोटा, राजस्थान से राष्ट्रीय सुपोषित मां अभियान शुरू किया है।


  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखना है, ताकि भारत को कुपोषण मुक्त किया जा सके।


  • इसके तहत कुपोषण की शिकार गर्भवती महिलाओं को पूरे 9 माह तक विशेष पोषण आहार दिया जाएगा।


  • इस अभियान के तहत 1000 महिलाओं को 1 महीने की भोजन सामग्री 12 महीने तक दी जाएगी। वहीं, मेडिकल, जांच, रक्त, दवा, प्रसव समेत जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य की चिंता की जाएगी।




🌟राजस्थान तारबंदी योजना 2020🌟




  • इस योजना के तहत किसानों को अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों के चारों ओर तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है।

  • इस योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा तथा शेष 50% किसान द्वारा उठाया जाएगा।

  • तारबंदी योजना के तहत अधिकतर राज्य के छोटे एवं सीमांत किसानों को ही लाभ मिलेगा।

  • अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास लगभग 0.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होना आवश्यक है।

👉राजस्थान तारबंदी योजना 2020 की पात्रता:-

  • इस योजना के तहत किसान  राजस्थान का स्थायी निवासी होने चाहिए ।
  • इस योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक आकउंट होना चाहिए क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
  • अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

1 टिप्पणी:

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज(14-year-old Rajasthan Royals batsman Vaibhav Suryavanshi became the youngest batsman to score a century in IPL)

  राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (14-year-old Rajasthan Royals batsma...