google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले बने पहले भारतीय(Shubhanshu Shukla became the first Indian to reach the International Space Station)

शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले बने पहले भारतीय(Shubhanshu Shukla became the first Indian to reach the International Space Station)


 शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले बने पहले भारतीय 

(Shubhanshu Shukla became the first Indian to reach the International Space Station)




नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर (KSC) से एक्सिओम-4 मिशन के तहत भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा हैं। ग्रुप कैप्टन शुक्ला और तीन अन्य क्रू सदस्यों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन ने 26 जून 2025 को ISS से डॉक किया  है। 


ड्रैगन में एक्स-4 कमांडर पैगी व्हिटसन, पायलट शुभांशु शुक्ला और मिशन पोलैंड के विशेषज्ञ स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्निएव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू सवार हैं। 41 साल बाद अब भारत का कोई अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाएगा। 


लखनऊ में जन्मे शुक्ला 1984 में राकेश शर्मा की उड़ान के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे, जिन्होंने 1984 में सोवियत सोयुज टी-11 मिशन पर सवार होकर इतिहास रचा था। 


ISS:-


इसके उपकरणों का पहला टुकड़ा 1998 में लॉन्च किया गया था। ISS पर पहला दल वर्ष 2000 में पहुंचा था और तब से यह हमेशा अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा संचालित होता रहा है। ISS को पांच अंतरिक्ष एजेंसियों, NASA (USA), रोस्कोस्मोस (रूस), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA-यूरोप), JAXA (जापान) और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी (CSA-कनाडा) द्वारा विकसित और निर्मित किया गया था।


ISS आमतौर पर लगभग 200 किमी और 400 किमी के बीच की ऊंचाई पर होता है। ISS पृथ्वी की परिक्रमा लगभग 5 मील प्रति सेकंड की गति से करता है और प्रतिदिन 15.5 परिक्रमाएँ करता है। इसे पृथ्वी का एक चक्कर लगाने में लगभग 93 मिनट लगते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले बने पहले भारतीय(Shubhanshu Shukla became the first Indian to reach the International Space Station)

  शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले बने पहले भारतीय  (Shubhanshu Shukla became the first Indian to reach the Inte...