google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चलाया ‘ऑपरेशन मेड मैक्स’(Narcotics Control Bureau launched 'Operation Med Max')

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चलाया ‘ऑपरेशन मेड मैक्स’(Narcotics Control Bureau launched 'Operation Med Max')

 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चलाया ‘ऑपरेशन मेड मैक्स’

(Narcotics Control Bureau launched 'Operation Med Max')



ऑपरेशन MED MAX के तहत और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के समन्वय से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एशिया, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया के 10 से अधिक देशों में संचालित एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टेल को ध्वस्त कर दिया है।


✅ गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इस ऑपरेशन ने चार महाद्वीपों और 10 से अधिक देशों में फैले एक वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश किया।" 


NCB:-


नई दिल्ली में मुख्यालय स्थित, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भारत की शीर्ष स्तर की मादक द्रव्यों से संबंधित कानून प्रवर्तन एवं खुफिया एजेंसी है। इसकी स्थापना वर्ष 1986 में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम, 1985 (NDPS Act) के प्रावधानों के तहत की गई थी।


स्वापक औषधियों और मन:प्रभावी पदार्थों पर राष्ट्रीय नीति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 47 पर आधारित है, जो राज्य के नीति निदेशक तत्त्व है तथा जो औषधीय प्रयोजनों को छोड़कर मादक औषधियों के सेवन पर प्रतिबंध लगाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चलाया ‘ऑपरेशन मेड मैक्स’(Narcotics Control Bureau launched 'Operation Med Max')

  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चलाया ‘ऑपरेशन मेड मैक्स’ (Narcotics Control Bureau launched 'Operation Med Max') ✅ ऑपरेशन MED MAX के ...