G4 देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता और तत्काल सुधार का किया आह्वान
(G4 countries call for permanent membership and immediate reform of the United Nations Security Council)
✅ वर्ष 2025 में संयुक्त राष्ट्र (UN) की 80वीं वर्षगाँठ आने के आलोक में G4 देशों (भारत, ब्राज़ील, जर्मनी और जापान) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता और तत्काल सुधार की अपनी मांग को दोहराया है।
✅ सुरक्षा परिषद के सभी चार स्थायी सदस्य चीन को छोड़कर भारत की सदस्यता का समर्थन करते हैं।
✅ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिये अनुच्छेद 108 में उल्लिखित 2 चरणीय प्रक्रिया का पालन करते हुए संयुक्त राष्ट्र चार्टर में संशोधन करना आवश्यक होता है।
✅ G4 समूह में ब्राज़ील, जर्मनी, भारत और जापान शामिल हैं इसकी स्थापना वर्ष 2004-05 में की गई थी।
✅ G4 के विरोध में इटली ने 1990 कॉफ़ी क्लब बनाया, 2000 के दशक में, समूह का नाम यूनाइटिंग फ़ॉर कंसेंसस किया। इसमें अर्जेंटीना, कनाडा, मैक्सिको, पाकिस्तान आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box