भारत सरकार का दूसरा विदेशी बंदरगाह - सिटवे बंदरगाह, म्यांमार
(Second foreign port of Indian Government - Sittwe Port, Myanmar)
✅ विदेश मंत्रालय ने म्यांमार के रखाइन प्रांत में कलादान नदी पर स्थित सिटवे बंदरगाह के पूरे संचालन को संभालने के इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल (आईपीजीएल) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रकार, म्यांमार का सिटवे बंदरगाह ईरान के शाहिद बेहिश्ती बंदरगाह, चाबहार के बाद इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड के नियंत्रण में आने वाला दूसरा अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह बन गया।
✅ इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जो केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन है।
✅ म्यांमार के राखीन प्रांत में सितवे बंदरगाह का विकास भारत और म्यांमार के बीच हस्ताक्षरित कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जो सिटवे बंदरगाह को भारत के मिजोरम राज्य से जोड़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box