*भारत और यूएई के बीच राजस्थान में होगा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन-2024’*
(Joint military exercise ‘Desert Cyclone-2024’ will be held in Rajasthan between India and UAE)
✅ भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन-2024, 2 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक राजस्थान के थार रेगिस्तान में तक आयोजित किया जाएगा।
✅ भारत-संयुक्त अरब अमीरात का पहला संयुक्त वायुसेना अभ्यास सितंबर 2008 में अबू धाबी के अल धफरा बेस पर आयोजित किया गया था। भारत अबू धाबी में द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी (आईडीईएक्स) में भी नियमित भागीदार रहा है।
✅ इससे पहले भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास का पहला संस्करण 7 जून 2023 को ओमान की खाड़ी में शुरू हुआ।
✅ भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) नौसेना के बीच नौसैनिक अभ्यास 'ज़ायद तलवारें' 8-11 अगस्त 2023 तक पोर्ट रशीद, दुबई में आयोजित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box