google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-1480548673532614, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Kabu Education : चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी ने जीता शतरंज का विंबलडन ‘टाटा स्टील मास्टर्स 2024'(China's Grandmaster Wei Yi wins Chess Wimbledon 'Tata Steel Masters 2

चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी ने जीता शतरंज का विंबलडन ‘टाटा स्टील मास्टर्स 2024'(China's Grandmaster Wei Yi wins Chess Wimbledon 'Tata Steel Masters 2


 चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी ने जीता शतरंज का विंबलडन ‘टाटा स्टील मास्टर्स 2024'

(China's Grandmaster Wei Yi wins Chess Wimbledon 'Tata Steel Masters 2024')




टाईब्रेक ब्लिट्ज फाइनल में डी गुकेश को 1.5–0.5 हराने के बाद चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी "शतरंज का विंबलडन" टाटा स्टील मास्टर्स 2024 के विजेता के रूप में उभरे। 

वहीं अनीश गिरी (नीदरलैंड) और नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (उज्बेकिस्तान) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।  


इस दौरान लियोन ल्यूक मेंडोंका ने 2024 टाटा स्टील चैलेंजर्स जीता और 2025 टाटा स्टील मास्टर्स के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया।

 

वेई यी 15 साल की उम्र में 2700 रेटिंग वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी था।


वर्ष 1938 से प्रारंभ टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट का वर्ष 2024 में 86वां संस्करण 13- 28 जनवरी को विज्क आन ज़ी, नीदरलैंड में आयोजित किया गया था। 


मैग्नस कार्लसन के नाम टूर्नामेंट में सर्वाधिक आठ जीत का रिकॉर्ड हैं। अनीश गिरी 2023 में 85वें संस्करण के विजेता थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box

AvdHesH MeEnA

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब का हुआ शुभारंभ(Google AI Hub launched in Visakhapatnam, Andhra Pradesh)

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब का हुआ शुभारंभ (Google AI Hub launched in Visakhapatnam, Andhra Pradesh) ✅ प्रधानमंत्री मोदी ने...