*DRDO ने ओडिशा के चाँदीपुर तट पर ‘AKASH-NG’ मिसाइल का किया सफल परीक्षण*
(DRDO successfully tests 'AKASH-NG' missile off Chandipur coast of Odisha)
✅ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने ओडिशा के चाँदीपुर तट पर ‘AKASH-NG’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया। आकाश-एनजी प्रणाली एक अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली है जो तेज गति, फुर्तीले हवाई खतरों को रोकने में सक्षम है।
✅ यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। यह आकाश मिसाइल का एक नवीनतम संस्करण है जो 2.5 मैक तक की गति से उड़ान भर सकती है।
✅ इस मिसाइल प्रणाली को हैदराबाद स्थित ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला’ (DRDL) द्वारा अन्य DRDO प्रयोगशालाओं, ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ (BEL) और ‘भारत डायनेमिक्स लिमिटेड’ (BDL) द्वारा बनाया गया है।
✅ वर्ष 2021 में DRDO ने चांदीपुर, ओडिशा से आकाश मिसाइल के एक ओर संस्करण 'आकाश प्राइम' का भी परीक्षण किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box