विश्व पृथ्वी दिवस : 2021
(World Earth Day: 2021)
थीम : रीस्टोर द अर्थ (Restore the Earth) जिसके तहत इस बार 20 से 22 अप्रैल तक 3 दिन का क्लाइमेट एक्शन कार्यक्रम रखा गया है।
उद्देश्य :-
दुनिया भर के लोग पृथ्वी और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए ताकि हर कोई कदम से कदम मिलाकर पृथ्वी को बचाने का संकल्प धारण करें।
शुरुआत :-
पृथ्वी दिवस की स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन द्वारा वर्ष1970 में की गई थी।
वर्तमान में 192 से भी अधिक देशों में हर साल विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह तारीख उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद ऋतु की शुरुआत है।
जेराल्ड एंटोन नेल्सन एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और विस्कॉन्सिन के पर्यावरणविद् थे, जिन्होंने संयुक्त राज्य के सीनेटर व गवर्नर के रूप में कार्य किया था।
अर्थ वीक:-
हालांकि, कई बार अर्थ वीक भी मनाया जाता है जिस दौरान पूरे हफ्ते के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
वर्ष 2021 में पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, जिसके तहत क्लाइमेट चेंज से लेकर प्रदूषण व डिफॉरेस्टेशन तक के मुद्दों को शामिल किया गया हैं।
इस कार्यक्रम में यूएस प्रेसिडेंट जो बाईडन ने देश-विदेश के करीब 40 वर्ल्ड लीडर्स को वर्चुअल समिट का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है।
Good brother
जवाब देंहटाएंBhuth khub
जवाब देंहटाएंAap bhuth accha likhte h
जवाब देंहटाएं